CRYPTO CURRENCY INVESTMENT के जरिये USDT में अधिक लाभ कमाने का प्रलोभन देकर हुई ठगी का रुपया-4,68,000-/ थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा द्वारा वापस कराया गया TV92news

Spread the love

“CRYPTO CURRENCY INVESTMENT के जरिये USDT में अधिक लाभ कमाने का प्रलोभन देकर हुई ठगी का रुपया-4,68,000-/

थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट आगरा द्वारा वापस कराया गया”

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

वादी द्वारा थाना साइबर क्राइम आगरा पर सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 5 पैसा ऐप में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर गुमराह करते हुये वादी के खाते से 5,23,000/- रुपये की ठगी कर ली गयी है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु०अ०सं०-59/2025 धारा-318(4)/319(2) 3(5) बीएनएस व 66 (डी) आई.टी. एक्ट में पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु साइबर क्राइम थाने पर टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में प्राप्त मोबाइल नम्बर, बैंक विवरण आदि का तकनीकी विश्लेषण करने के बाद निरीक्षक समय सिंह मय पुलिस टीम के 04 अभियुक्तगण 01. लखन सिंह पुत्र स्व० श्री रमेश बाबू निवासी सत्यनारायण मन्दिर, नवी करीम, थाना नवीकरीम पहाडगंज दिल्ली 02. अनुज कुमार पुत्र श्री प्रकाश कुमार नागर निवासी ग्राम वेदपुरा, थाना ईकोटैक प्रथम, ग्रेटर नोयडा वेस्ट, गौतमबुद्धनगर 03. तरन कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी अवध बिहार कालोनी, थाना नई मण्डी, जिला मुज्जफरनगर 04. वतन कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी अवध बिहार कालोनी थाना नई मण्डी, जिला मुज्जफरनगर को दिनांक-12.03.2025 को गिरफ्तार कर ठगी की रकम से 4,68,000/- रुपये की धनराशि को मा०न्यायालय के आदेशानुसार पीड़िता के खाते में वापस कराया गया।

दिनांक- 13.03.2025 को वादी (पीड़िता) द्वारा वापस आये रूपये की अपनी पासबुक में एन्ट्री कराकर थाना साइबर क्राइम पर आया और थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम व आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया और प्रशंसा की।

विवेचना पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक समय सिंह, थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट आगरा।

02. का0 यूनिश खान, थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट आगरा।

04. का0 विकास नागर, थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *