आगरा पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताज नगरी फेस दो महिला मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन श्रद्धा भाव के साथ किया Tv92News

Spread the love

मेरे  सर पर बाबा रख दो अपने दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ

आगरा पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताज नगरी फेस दो महिला मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन श्रद्धा भाव के साथ किया
भव्य सजा बाबा का दरबार किया भक्ति में सराबोर बाबा की सुंदर-सुंदर भेटों पर झूमकर अपनी उपस्थिति दी बाबा की भक्तनियों ने वीर बजरंगी की उस्तद सुंदर सुंदर भजन से की वीर बजरंगी का गुणगान किया
1, मेरे सर पर बाबा रख दो अपने दोनों हाथ देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ,,,,,,,
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना,,,,
है दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार,,,,
आज शनिवार है बाबा जी का वार है जो भी सच्चे मन से गाए उसका बेड़ा पार है,,,,
भजन गाकर बाबा को मनाया बाबा की भव्य आरती के पश्चात सभी में प्रसाद वितरण
सुमन भारद्वाज द्वारा सभी बहनों महिला मंडल का आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *