आगरा -सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन *मिगफ्रे ग्रुप के छात्रों ने किया शहर का नाम रोशन TV92News

Spread the love

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन *मिगफ्रे ग्रुप* के छात्रों ने किया शहर का नाम रोशन।

आगरा के *मिगफ्रे ग्रुप* के तीन प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों – *डॉली पब्लिक इण्टर कॉलेज*, *एवीएमडी इंस्टीट्यूट*, और *आगरा वनस्थली विद्यालय* के मेधावी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।

*मिगफ्रे परिवार* द्वारा होटल भावना क्लार्क्स इन सिकंदरा आगरा में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *श्री राजकुमार गुप्ता*, महानगर अध्यक्ष, बीजेपी आगरा उत्तर प्रदेश, नीरज अग्रवाल *श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल*, जिला अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती आगरा, प्रदेश मंत्री, बीजेपी प्रणित आगरा, और मिगफ्रे चेयरमैन, *श्री मनीष कुमार मित्तल*, मिगफ्रे डायरेक्टर, *डॉक्टर रीना जालान*, मिगफ्रे को-चेयरमैन, *डॉक्टर स्वाति चंद्रा*, मिगफ्रे को-डायरेक्टर, *श्रीमती नूपुर सिंघल*, मिग्फ्रे अकादमिक डायरेक्टर, *श्रीमती निर्मल चौहान*, एवीएमडी प्रिंसिपल, और *यतेंद्र सारस्वत*, एवीएमडी वाइस प्रिंसिपल सभी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मिगफ्रे संस्थापक एवं सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि *श्री राजकुमार जी* द्वारा कक्षा 10th के टॉपर *रंजन वोहरा* को सम्मानित कर 5100 /_ रूपये का चेक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कक्षा 10th और 12th के 200 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, सम्मान और मोमेंटो प्रदान किए गए।

*श्री राजकुमार गुप्ता जी* ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। *
छात्राओं ने भी सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में कमाल दिखा दिया है, जिस तरह पाकिस्तान की सरहद पर हमारी बेटियों ने कमाल दिखाया है, उसी तरह हमारे छात्राओं ने भी सफलता का परिचय लहराया है। यह हमारे देश की शिक्षा प्रणाली और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।

*श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल*
हमारे विद्यालय के उन छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।
यह सम्मान सिर्फ़ अंकों का नहीं, यह उस संघर्ष का, उन नींद रहित रातों का, और उस आत्मबल का प्रतीक है जो इन बच्चों ने अपने लक्ष्य को पाने में लगाया।

*श्री मनीष कुमार मित्तल*
आज जिन छात्रों को यह छात्र सम्मान मिल रहा है, वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे विद्यालय और समाज के लिए प्रेरणा हैं। लेकिन यह सिर्फ़ एक शुरुआत है। सफलता एक यात्रा है, मंज़िल नहीं। जीवन में आगे भी चुनौतियाँ आएँगी — और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब उनका सामना इसी साहस और समर्पण से करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में *मिग्फ्रे परिवार* के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही। *मिगफ्रे परिवार* का यह प्रयास मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *