आगरा, दिनांक: 14 जुलाई 2025 को हरियाली वाटिका, आगरा में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री ताहिर हुसैन के नेतृत्व में “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। Tv92News

Spread the love

आगरा, दिनांक: 14 जुलाई 2025 को हरियाली वाटिका, आगरा में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री ताहिर हुसैन के नेतृत्व में “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना और अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ना रहा।

बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में श्री शहाब उद्दीन प्रभारी, प्रयवेक्षक , श्री ओमवीर यादव (कोऑर्डिनेटर, फ्रंटल विभाग) श्री जावेद ख़ान (जिला अध्यक्ष नोएडा ), श्री दिनेश अवना, श्री अमित सिंह (अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी आगरा ), एवं उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती, युवाओं की भूमिका और आगामी कार्यक्रमों की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और बूथ-बूथ तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाएं और जनसंवाद को मज़बूत करें।

बैठक में आगरा जिले के युवा कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। मुख्य यह लोग उपस्थित थे हेमंत चाहर रितु शर्मा,अर्शलन अहमद, रविंद्र जादौन, नितिन शर्मा, मोमिन अख्तर, उपेंद्र सिंह, ब्रज लता धनकर, विकास माहौर, राजेश, आरिफ वारसी, अमित जयचंद वाल्मीकि, सचिन शर्मा, टीटू सिंह, विकास निमिष दीपक दीक्षित सलमान कुरैशी अयूब उस्मानी, मासूम खान,रजत वाल्मीकि राकेश गंगोत्री आदि लोग उपस्तिथि रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *