अशेष सम्मान – जीवन रक्षक”, रिवाज ने किया 30 से अधिक चिकित्सकों का भव्य सम्मान Tv9News

Spread the love

“अशेष सम्मान – जीवन रक्षक”, रिवाज ने किया 30 से अधिक चिकित्सकों का भव्य सम्मान

आगरा। रिवाज़ संस्था द्वारा आगरा कैंट रोड होटल ग्रांड में शहर के चिकित्सकों के सम्मान में अशेष सम्मान – जीवन रक्षक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 30 से अधिक प्रख्यात चिकित्सकों को उनके निस्वार्थ योगदान और सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शकुन बंसल, डॉ. जुगल इंदोलिया, संजय सिंह चौहान, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. स्पर्श निगम, एड नम्रता मिश्रा, कुलदीप पाठक, सौम्या कौशल, राहुल बंसल, स्वतंत्र कुमार, नमिता सिंह, मधुर बंसल, जीनत ज़ीशान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रिवाज़ संस्था की अध्यक्ष मधु सक्सेना ने अतिथियों का स्वगत करते हुए कहा कि

महामारी का काल हो या जीवन पर कोई भी संकट, चिकित्सक ही ऐसे योद्धा हैं जो दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं। यह सम्मान समारोह उनके त्याग और समर्पण को नमन करने का छोटा-सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि रिवाज़ संस्था दिव्यांगों और किन्नरों के अधिकारों एवं समस्याओं के लिए लगातार कार्य कर रही है।
डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर का पेशा केवल इलाज करना ही नहीं बल्कि समाज को उम्मीद और जीवन देना है। इस तरह का सम्मान हम सभी चिकित्सकों के मनोबल को और बढ़ाता है तथा हमें और अधिक निष्ठा के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में मेरठ, दिल्ली, आगरा और मध्य प्रदेश से आए दिव्यांगजन भी शामिल हुए। भूमि गोयल ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि विशाल रायज़ादा और मनोज वर्मा ने गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नितिन गुप्ता, रुचि रायज़ादा, राजेश वर्मा, डॉ. दीप्ति रत्नाकर, सपना त्यागी, आरती रानी आदि का फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा।

 

इनका किया गया सम्मान
डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. निहारिका मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा, डॉ. पायल सक्सेना, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. जुगल इंदोलिया, डॉ. ललिता सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. स्पर्श निगम, डॉ. विकास कुलश्रेष्ठ, डॉ. जॉली गोयल, डॉ. ईशा सिंह, डॉ. शमी बंसल, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. सरिता यादव, डॉ. हर्ष सक्सेना, डॉ. अरविंद जैन, डॉ. राधिका अग्रवाल, डॉ. नवनीत गुप्ता, डॉ. स्कंद संध्या मोदी, डॉ. ब्रह्मवीर सिंह, डॉ. योगेंद्र शर्मा, डॉ. प्रवीण वाला, डॉ. रश्मि चहार खंडेलवाल, डॉ. अमित दीक्षित, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. राखी सिकरवार, डॉ. शिवालिका शर्मा, डॉ. आनंद कुमार शर्मा और डॉ. विनीत वर्मा को अशेष सम्मान – जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

फोटो कैप्शन होटल ग्रांड में रिवाज संस्था द्वारा आयोजित अशेष सम्मान जीवन रक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित संस्था के सदस्य एवं सम्मानित किए गए चिकित्सक।

धन्यवाद
मधु सक्सेना
अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *