Agra:  कमला नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कमरे में चल रहा सट्टा का भंडाफोड़  दो गिरफ्तार Tv92News

Spread the love

Agra:  कमला नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कमरे में चल रहा सट्टा का भंडाफोड़  दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया  चुन्नी लाल स्कूल के पास रंगेहाथ पकड़ा गया सट्टा कारोबार, मशीन–मोबाइल–कैश पुलिस ने बरामद किया

दिल्ली वाले सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए पकड़े गए दो युवक गिरफ्तार, और बाकी दो फरार पुलिस की बड़ी कार्रवाईसे सट्टा कारोबारियों में दहशत का माहौल

कमरे में “दस लगाओ–पचास पाओ” की आवाज गूंजी तो पुलिस ने तोड़ दिया खेल,सट्टा पर्ची बनाने वाली काली मशीन समेत 4620 रुपये कैश बरामद किया ,कमला नगर में चल रहा था हाई-टेक सट्टा रैकेट—कम्प्यूटरीकृत पर्चियां दे रहे थे आरोपी पुलिस की टीम ने दी दबिश, दो आरोपी फंसे—दो अंधेरा और जुड़ी छतों का फायदा उठाकर भाग डायरी, मोबाइल और मशीन से खुला राज—दिल्ली वाले नंबरों पर चल रही थी खाई-बाड़ीछापेमारी से पहले गवाह नहीं मिले, पुलिस कर्मियों ने खुद की जामा तलाशी देकर की कार्रवाईउन्नीस मिनट की गुप्त मॉनिटरिंग के बाद धावा: कमरे में मेज पर सट्टे का पूरा सिस्टम मिलागिरफ्तार शिवम और भारत से पर्चियां–कैश–मोबाइल बरामद, दोनों ने कबूला—“प्रवीण उर्फ हप्पू और अनूप के लिए काम करते हैं”कम्प्यूटरीकृत मशीन से निकल रही थीं सट्टा पर्चियां—IMEI चेक में मोबाइल में भी मिले सबूतपुलिस ने पूरी कार्रवाई 105 BNSS के तहत वीडियो रिकॉर्ड कर की, मौके पर फर्द टाइप कर की सीलिंग

★ मौके से बरामदगी: 4620 रुपये, दो डायरी, दो पेन, दो मोबाइल और सट्टा मशीन सील

★ सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मुकदमा, दोनों आरोपी रात 8:45 बजे किए गए गिरफ्तार

★ दबिश के दौरान भीड़ जुटी, पर कोई भी गवाही को तैयार नहीं—पुलिस ने खुद पूरा रिकॉर्ड बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *