भारत बंद का असर आगरा में भी दिखाई दिया हजारों की संख्या में निकले प्रदर्शन कारी पुलिस रही मुस्तेद
आगरा में क्रीम लेयर आरक्षण को लेकर दलित क्रीम लेयर का जोरदार प्रदर्शन,
दलित क्रीम लेयर आरक्षण के विरोध में उतरे सड़कों पर दलित समाज के लोग
हजारों की संख्या में दलित हाथों में नीला झंडा लेकर कर रहे हैं, प्रदर्शन
भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट मोड पर दिखी आगरा पुलिस,
आरक्षण को लेकर पूर्व में अप्रेल सन 2018 को दलितों ने किया था चक्का जाम,
भारत बंद के आह्वान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया है समर्थन दलितों में भारी फूंक,
आगरा में जगह-जगह आरक्षण बचाओ को लेकर दलितों ने किया बड़ा प्रदर्शन,
हजारों की संख्या में हाथों में झंडा लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी,
जिला मुख्यालय गेट पर पुलिस ने प्रदर्शन कारियो को रोका गया,
आरक्षण की मांगों को लेकर बसपा और कई संगठन अपनी मांगों पर अड़े है,
जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी,
भारी संख्या में जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात
प्रदर्शन कारियो ने दुकानो को भी बंद कराया,
धनौली नारीपुरा से हजारों की संख्या मैं नीला झंडा लेकर निकला जुलूस ,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट,


