आगरा से बड़ी खबर
रिपोर्ट-अनीस सैफी
लोकेशन आगरा
संलर्क सूत्र 9457277319
आगरा -कलेक्ट्रेट आगरा मे ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के लिए आपत्ति जनक शब्दों के इस्तेमाल करने के लिए एवं माफ़ी ना मांगने पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के निर्देश अनुसार जिला /शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग आगरा के सयुंक्त नेतृत्व द्वारा जिला कार्यालय पर बाबा साहब के सम्मान के लिए प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी के साथ अमित शाह बरकत करो एवं ज्ञापन दिया जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिसमें नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा ज़ब तक अमित शाह का स्तीफा नहीं होगा व माफ़ी नहीं मांगेंगे तब तक बाबा साहब के अनुयायी व संबिधान मे आस्था रखने वाले पीछे नहीं हटेंगे..
अतः आपसे आग्रह है की संविधान मे आस्था रखने वाले अम्बेडकर साहब को मानने वाले आज समय 140 करोड़ जनता के अगवानी है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आज देश में जितना भी संचार चल रहा है संविधान की ताकत है और डॉ भीमराव अंबेडकर की ताकत है
उनकी ताकत को ललकारा गया है यह कतई देश बर्दाश्त नहीं करेगा लगातार देश में भारतीय जनता पार्टी देश को गुमराह कर रही है झूठ फैला रही है अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया जा रहा है कहना चाहते हैं संसद के वीडियो क्यों नहीं दिखाई जा रहे देश की जनता को जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो सके यह समझ में भारी आक्रोश है यह कतई बर्दाश्त नहीं कर जाएगा प्रदर्शन में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार बिट्टू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी (sc)आगराअमीचंद जाटव जिलाध्यक्ष (sc)आगरा
श्री देवेंद्र कुमार चिल्लू श्री लक्ष्मी नारायण सिंह.ताहिर हुसैन.अनुज शिवहरे.अज़हर वारसी.सतेंद्रकैम
चौधरी बच्चू सिंह.मधुरिमा शर्मा
विवेक सिंह.धर्मेंद्र सिंह प्रशांत कुमार.भूरी डंपी अरसल अहमद सोनू कन्नौजिया अनिल कुमारी सिंह.बंटी खान रंगरेज़.अभय सिंह हबीब कुरैशी.शुगम शिवहरे.गीता सिंह,विकास भारती,लब्बू पंडित शुभाष उपाध्याय,बांके लाल जी लता कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे


