आगरा में पकड़ी गई विदेशी अंग्रेजी शराब की 106 बोतलें, शहर के होटल्स और रेस्टोरेंट में होनी थी सप्लाई Tv92News

Spread the love

आगरा बिग ब्रेकिंग

पकड़ी गई विदेशी अंग्रेजी शराब की 106 बोतलें, शहर के होटल्स और रेस्टोरेंट में होनी थी सप्लाई..

बिना बार कोड और एक्साइज ड्यूटी चुका कर ला रहे थे तस्कर, दो अरेस्ट

होटलों और रेस्टोरेंट में सप्लाई के लिए तस्करी कर विदेशी अंग्रेजी शराब मंगाई जा रही थी

आरोपी बिना एक्साइज ड्यूटी चुकाए इस शराब को लेकर आते थे और यूपी व हरियाणाा के शहरों में सप्लाई किया करते थे

आगरा एसटीएफ और आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को विदेशी अंग्रेजी शराब की 106 बोतलों के साथ अरेस्ट किया है।

रिपोर्ट अनीस सैफी

9457277319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *