घर से सोने की अंगूठी चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना मंटोला पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार..
दिनांक 19.04.2025 को वादी द्वारा थाना मंटोला पर सूचना दी गई की वादी दरेसी नं0 02 थाना मंटोला आगरा के निवासी हैं और दिनांक 17.04.2025 को नरेंद्र उर्फ नवीन उर्फ नंदू नामक व्यक्ति वादी के मकान में पुताई का कार्य कर रहा था और वादी के मकान में अलमारी में दराज के अंदर 03 सोने की अंगूठियां रखी थी जिन्हें उपरोक्त नरेंद्र दराज से चुराकर काम से भाग गया। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 19.04.2025 को थाना मंटोला पर मु0अ0सं0 26/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घर के अंदर से सोने की अंगूठी चोरी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना मंटोला पर पुलिस टीम का गठन किया गया, दिनांक 20.04.2025 को गठित पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अंगूठी चोरी करने वाले अभियुक्त नरेंद्र उर्फ नंदू को गोपाल दास पेठे वाले की गली के पास मदीना तिराहे से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 03 पीली धातु की अंगूठियां बरामद हुई, उपरोक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
अपना विज्ञापन आज ही।बुक कराएं पूरे एक साल के लिए
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नरेंद्र उर्फ नवीन उर्फ नंदू पुत्र राज किशोर निवासी मोहल्ला सुल्तानगंज की पुलिया चावल बाग थाना
हरीपर्वत आगरा।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
मु0अ0सं0 26/25 धारा 305 (ए)/317(2) बीएनएस थाना मंटोला कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
03 अंगूठी पीली धातु (चोरी की)।
पुलिस टीम का विवरण –
01. प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा, थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
02. उ0नि0 लोकेंद्र सिंह, थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
03. उ0नि0 राजकुमार व्यास, थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
04. प्रशिक्षु उ0नि0 दिनेश कुमार, थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।
05. हे0का0 संदीप कुमार, थाना मंटोला, कमिश्नरेट आगरा।


